डायबिटीज पीडि़तों के लिए राहत, जांच के लिए अब स्वदेशी स्ट्रिप

डायबिटीज पीडि़तों के लिए राहत, जांच के लिए अब स्वदेशी स्ट्रिप

डायबिटीज पीडि़तों के लिए राहत, जांच के लिए अब स्वदेशी स्ट्रिपनई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को यहां कहा कि मधुमेह की जांच सहित भारत कई तरह की नवीन तकनीक पर काम कर रहा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों को अवार्ड प्रदान करने के बाद आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुप्रयोगों के लिए वहन करने योग्य घरेलू तकनीक के विकास और उन्हें प्रयोग में लाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि देश मधुमेह के लिए देसी तकनीक का विकास कर रहा है। विकसित की जाने वाली जांच स्ट्रिप शुरुआती स्तर पर काम करेगी। इसके अलावा मच्छर नियंत्रण और टीबी जांच का तरीका, डेंगू और अन्य कई बीमारियों की जांच का तरीका भी तलाशा जा रहा है।

इस दिशा में चल रही परियोजना के काम को `अत्यंत संतोषप्रद` करार देते हुए आजाद ने कहा कि ऐसी 30 तकनीकनीक पर काम 2014 तक पूरा हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 09:57

comments powered by Disqus