Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 23:09

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक अब एक ऐसा टीका बनाने में लगे हैं जिससे डेंगू की रोकथाम हो सकेगी। जो व्यक्ति यह टीका लगवा लेगा, उसके शरीर में मच्छर डेंगू के वायरस नहीं छोड़ पाएंगे।
आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक वर्ष 2012 में भारत की साझेदारी में काम करने के लिए दिल्ली आए थे। उस वक्त यहां सबसे अधिक 37,000 डेंगू के मामले सामने आए थे। इतने मामले देखकर इन वैज्ञानिकों ने डेंगू की रोकथाम के लिए टीका तैयार करने की योजना बनाई। इस योजना पर अभी काम चल रहा है।
ये वैज्ञानिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर `एलिमिनेट डेंगू रिसर्च प्रोग्राम` चला रहे हैं। यह लाभरहित कार्यक्रम आस्ट्रेलिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, चीन, सिंगापुर, कोलंबिया और ब्राजील में चलाया जा रहा है। शोधकार्य में जुटे इन वैज्ञानिकों ने एक फल-मक्खी के शरीर से वोल्बाचिना बैक्टीरिया को निकालकार कुछ मच्छरों में प्रवेश कराया और पाया कि ये मच्छर मानव शरीर में डेंगू का वायरस छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए।
प्रोग्राम मैनेजर पीटर रेयान ने बताया कि यह तो पता चल गया है कि वोल्बाचिना बैक्टीरिया टीके का काम करता है, अब इसी आधार पर टीका (वैक्सीन) बनाने का काम चल रहा है। कुछ ही दिनों में वैक्सीन तैयार हो जाने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 23:09