Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 22:25

नई दिल्ली : एक समान लक्षणों वाले डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के बारे में पता लगाना अब काफी आसान हो जाएगा। भारतीय डॉक्टरों ने रूसी प्रयोगशाला के साथ मिलकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो ना सिर्फ बीमारी की सही पहचान करता है बल्कि समय भी कम लेता है और काफी सस्ता भी है।
श्री गंगा राम अस्पताल और रूस के संत पीटर्सबर्ग स्थित लैब टेक लिमिटेड ने मिलकर एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो इन बीमारियों के बारे में जल्दी और सही पता लगाने में मदद करेगा।
श्री गंगा राम अस्पताल के रूधिरविज्ञान विभाग की प्रमुख मनोरमा भार्गव ने कहा, ‘यह मरीजों के लिए इलाज के मूल्य को भी कम करेगा और एंटीबायोटिक के उपयोग को भी कम करेगा। वर्तमान में डॉक्टर इन तीन बीमारियों के बीच अंतर नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन तीनों के लक्षण एक जैसे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 22:25