ढलती उम्र में जवां रखे सेक्स - Zee News हिंदी

ढलती उम्र में जवां रखे सेक्स

एजेंसी. उम्रदराज होने के साथ ही लोगों में सेक्स के प्रति रूचि भी कम हो जाती है. मगर आप अधिक उम्र में भी जवां और हसमुख रहना चाहते हैं तो कैलिफोर्निया सेन डिएगो विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के खोज पर गौर कीजिए.

 

एक शोध में पता चला है कि ढलती उम्र में महिलाओं को जवां बने रहने के लिए शारीरिक संबंध बनाना चाहिए. इस शोध में कहा गया है कि सेक्स ढलती उम्र में महिलाओं को जवां, तरोताजा और खुश रखता है. इन शोधकर्ताओं ने 60 से 89 वर्ष की महिलाओं पर शोधकर पाया है कि उम्र बढने के साथ लोगों में यौन गतिविधियों का स्तर कम होने लगता है.

 

शोधकर्ताओं के अनुसार जो उम्रदराज महिलाएं सेक्स जीवन का लुत्फ उठाती हैं वे कहीं अधिक स्‍वस्‍थ और खुश नजर आती है.

 

ऐसा माना जाता है कि आमतौर में ढलती उम्र में लोग संबंध बनाने से कतराते हैं लेकिन कई उम्रदराज लोग बुढापे में भी सेक्स का लुत्फ उठाने की अपनी क्षमता कायम रख लेते हैं.

 

हॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री जेन फोंडा ने भी एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि वह अपनी कामुकता को घटने से बचाने के लिए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेती है. तो बढ़ती उम्र में भी सुखमय सेक्स जीवन का फायदा लीजिए और हरदिल जवां रहिए

First Published: Wednesday, August 31, 2011, 12:11

comments powered by Disqus