दांतों का मैल बढ़ाता है कैंसर का जोखिम

दांतों का मैल बढ़ाता है कैंसर का जोखिम

दांतों का मैल बढ़ाता है कैंसर का जोखिम लंदन : शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगर आप अपने दांतों की सफाई में आलस बरतते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि दातों पर मैल का स्तर ज्यादा होने से कैंसर और कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है।

स्वीडन के शोधकर्ताओं ने कहा कि कैंसर के पांच में से एक मामले में संक्रमण और सूजन की भूमिका होती है। दातों की मैल की वजह से मसूढों की बीमारियां होती हैं।

जिन लोगों के दांतों की सतह और मसूढ़ों पर सबसे ज्यादा विषाणु होते हैं उनमें समय से पहले मौत का खतरा बढ़ जाता है। इस शोध में स्टॉकहोम के 1390 वयस्कों को शामिल किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:34

comments powered by Disqus