Last Updated: Monday, January 2, 2012, 12:34
लंदन : जंकफूड खाने से मोटापा को तो निमंत्रण मिलता ही है, अब एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि वे लोगों के दिमाग को भी नुकसान पहुंचाते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जंकफूड वास्तव में दिमाग को क्षति पहुंचाते हैं।
तले और प्रसंस्कृत खाने के सामानों में पाए जाने वाले रसायन दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले संकेत भेजते हैं जिनसे उसकी भूख को नियंत्रित करने की क्षमता कम होती है। ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी की एक अनुसंधान टीम का कहना है कि जंकफूड खाने के बाद व्यक्ति का दिमाग यह बता पाने में कम सक्षम होता जाता है कि उसने क्या खाया और नतीजतन व्यक्ति खाता चला जाता है।
‘डेली मेल’ के मुताबिक, अनुसंधान दल के अगुवा डॉ. जीन बाउमैन ने कहा कि यह साफ हो चुका है कि वे आपके दिल और दिमाग दोनों के लिए खराब होते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 21:23