दिमाग को सक्रिय रखना है तो सीखिए नई भाषा

दिमाग को सक्रिय रखना है तो सीखिए नई भाषा

दिमाग को सक्रिय रखना है तो सीखिए नई भाषा लंदन : सवाल उठ सकता है कि नई भाषा से दिमाग का क्या संबंध हो सकता है लेकिन अध्ययन बताते हैं कि नई भाषा सीखकर मस्तिष्क को सक्रिय रखा जा सकता है। जर्मनी में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है।

शोधकर्ताओं के अनुसार जो लोग कोई न कोई नई भाषा सीखते रहते है, उनमें बढ़ती उम्र के बावजूद दिमागी सक्रियता काफी हद तक बरकरार रहती है। बर्लिन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने विभिन्न भाषाओं के सीखने में दिलचस्पी रखने वाले 75 लोगों का अध्ययन किया। इसके अलावा इतनी ही संख्या में उन्होंने उन लोगों का भी अध्ययन किया, जिनकी किसी दूसरी भाषा सीखने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

इन दोनों ही समूहों का विभिन्न तरीके से परीक्षण कर अंत में विशेषज्ञ इसी निष्कर्ष पर पहुंचे कि नई भाषा सीखने से मस्तिष्क के सीखने-समझने से संबंधित भाग की सक्रियता बढ़ती है।

इस सक्रियता से मस्तिष्क कोशिकाएं सुचारु रूप से कार्य करती हैं। नतीजतन आप दिमागी तौर पर चुस्त-दुरुस्त बने रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 20:57

comments powered by Disqus