Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 07:58
लंदन : महिलाओं को यह खबर पढ़कर सावधान हो जाना चाहिए। एक नए शोध में पता चला है कि रोजाना मात्र दो प्याले शराब पीने से भी स्तन कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और बोस्टन के ब्रिघम एंड वीमेन हास्पिटल के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया और उसमें यह भी पाया कि सप्ताह में तीन से छह प्याले वाइन पीने वाली महिलाओं में भी स्तन कैंसर का खतरा 15 फीसदी बढ़ जाता है। लेकिन उन महिलाओं में इस खतरे की आशंका 51 फीसदी होती है जो रोजाना कम से कम दो प्याले वाइन पीती हैं ।
यह प्रतिशत उन महिलाओं से तुलना पर आधारित है जो कतई शराब का सेवन नहीं करती हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, शराब महिलाओं के सेक्स हार्मोन ओस्ट्रेजोन के स्तर को बढ़ा देती है जिसके बारे में माना जाता है कि यह स्तन कैंसर का कारण बनने वाले ट्यूमर को उत्पन्न करता है। अपने शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 30 से 55 साल आयु वर्ग की 105986 महिलाओं के रिकार्ड को खंगाला ।
30 सालों के दौरान उन्होंने यह अध्ययन किया कि किस प्रकार 7690 महिलाओं में स्तन कैंसर पैदा हुआ। यह शोध रिपोर्ट दी जर्नल आफ दी अमेरिकन मेडिकल ऐसोसिएशन में प्रकाशित हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 13:28