Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 07:22
वाशिंगटन: अब आपके पास धूम्रपान छोड़ने का एक और कारण है। आपके धूम्रपान से आपके बच्चे में ल्यूकेमिया या रक्त कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
टेलीथॉन इंस्टीट्यूट फॉर चाइल्ड हेल्थ रिसर्च के एक दल ने पाया कि गर्भाधान के आसपास के समय में माता-पिता के ज्यादा मात्रा में धूम्रपान करने से बच्चे में एक्यूट लिंफोब्लास्टिक ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ता जाता है। इस बीमारी को आमतौर पर बचपन में होने वाले कैंसर के नाम से जाना जाता है।
शोध की प्रमुख लेखक डॉ एलिजाबेथ मिलने ने कहा, ‘तंबाकू को कैंसर कारक के रूप में जाना जाना है और बचपन में होने वाले ल्यूकेमिया के मामले में, एक जैविक मार्ग है जिससे माता-पिता का धूम्रपान बच्चों में बीमारी का कारण बन सकता है।
’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 12:59