Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 08:46
हवाना : क्यूबा में शीर्ष जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिकों के दलों ने एड्स के एक नए टीके का चूहों पर सफल परीक्षण कर लिया है और अब वे जल्द ही मानव पर इसका परीक्षण करने वाले हैं।
एक प्रमुख अनुसंधानकर्ता एनरिक इग्लेसियस ने कल हवाना में बताया ‘एड्स के नए टीके का चूहे पर सफल प्रायोगिक परीक्षण किया जा चुका है। अब हम एक संक्षिप्त और पूरी तरह नियंत्रित चरण में इस टीके का उन एचआईवी पॉजिटिव मरीजों पर परीक्षण करने की तैयारी में हैं जिनमें यह बीमारी अभी गंभीर स्थिति में नहीं है।’
यहां के ‘बायोटेक एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग सेंटर’, सीआईजीबी में टीका विकसित करने वाले दल का नेतृत्व कर रहे इग्लेसियस ने यह बात क्यूबा की राजधानी में कल से शुरू हुए ‘इंटरनेशनल बायोटेक कॉन्फ्रेंस . हवाना 2012’ में कही। उन्होंने कहा कि यह टीका ‘टेरावैक-एचआईवी-1’ विभिन्न प्रोटीनों से तैयार किया गया है जिसका उद्देश्य एचआईवी के वायरस के खिलाफ कोशिकीय प्रतिक्रिया प्राप्त करना है।
बहरहाल, क्यूबा के इस विशेषज्ञ ने एड्स के टीके की बहुप्रतीक्षित सफलता के लिए बंधी उम्मीदों को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा ‘ब तक क्यूबा में और दूसरे देशों में एचआईवी संक्रमित लोगों पर 100 से ज्यादा क्लीनिकल परीक्षण किए जा चुके हैं और सभी परीक्षण नाकाम रहे हैं।’
इस सम्मेलन में 38 देशों के करीब 600 वैज्ञानिक शामिल हुए जिनमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी रसायन शास्त्री पीटर एग्रे भी थे। एग्रे एक डॉक्टर और मॉलिक्युलर जीवविज्ञानी भी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 14:31