पुरूषों में बढ़ रहे स्तन कैंसर के मामले

पुरूषों में बढ़ रहे स्तन कैंसर के मामले

पुरूषों में बढ़ रहे स्तन कैंसर के मामलेह्यूस्टन : सुनने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन यह सच है कि पुरूष भी स्तन कैंसर के शिकार होते हैं और उनमें इस बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास एम डी एंडर्सन कैंसर सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने करीब 2,500 से अधिक मामलों के अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। उनका कहना है कि पुरूषों में स्तन कैंसर के मामलों में वृद्धि के बावजूद महत्वपूर्ण बात यह है कि वह इसकी संभावना के बारे में जागरूक हैं।

अध्ययन के अनुसार, पुरूषों में स्तन कैंसर के मामले पिछले 25 साल में प्रति 100,000 में 0.86 से बढ़ कर अब 1.08 हो गए हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने तुलना के लिए महिलाओं में स्तन कैंसर के 380,000 से अधिक मामलों को भी देखा।

उन्होंने पाया कि महिला मरीजों की तुलना में पुरूष मरीजों को अधिक उम्र बीतने पर स्तन कैंसर का पता लगा। साथ ही कुछ को अधिक उम्र में यह बीमारी होने की आशंका पाई गई। ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि पुरूषों में स्तन के ट्यूमर का पता लगाना ज्यादा आसान है। लेकिन उन्हें लग सकता है कि ऐसे ट्यूमर उन्हें ‘गाइनेकोमैस्टिया’ की समस्या के चलते होते हैं।

पुरूषों में सबसे आम स्तन ट्यूमर ‘डक्टल कैर्सीनोमा’ है जिसके मामलों की संख्या 93.4 फीसदी पाई गई। इसके अलावा पुरूषों को एस्ट्रोजन पॉजिटिव ट्यूमर होने की आशंका भी होती है जिसके लिए वह टैमोक्सीफेन इलाज करा सकते हैं। स्तन कैंसर के शिकार महिला और पुरूष मरीजों के बचने की दर लगभग समान है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 13:24

comments powered by Disqus