Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 11:35
लंदनः प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है ही लेकिन इसकी मात्रा बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है.
वैज्ञानिकों के अध्ययन से पता है कि प्रदूषण का उच्च स्तर समय पूर्व मृत्यु व दिल के दौरे की वजह हो सकता है. वैसे दिल के दौरे के खतरे और प्रदूषण के बीच संबंध बहुत स्पष्ट नहीं है.
जर्नल ‘बीएमजे डॉट कॉम’ के मुताबिक लंदन स्कूल ऑफ हाईजीन एंड ट्रोपिकल मेडीसिन के विशेषज्ञ कृष्णन भास्करन व उनके साथियों ने साल 2003 से 2006 के बीच 79,288 दिल के दौरे के मामलों की समीक्षा की. उन्होंने देखा कि इन लोगों के एक घंटे तक प्रदूषण की स्थिति में रहने का क्या असर हुआ.
शोधकर्ताओं ने वातावरण में मौजूद विशेष प्रदूषकों का स्तर जानने के लिए यूके नेशनल एयर क्वालिटी आर्काइव की मदद ली. वातावरण में प्रदूषक कण (PM10), कार्बन मोनोक्साइड (CO), नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (NO2), सल्फर डाईऑक्साइड (SO2) व ओजोन (O3) मौजूद थे.
भास्करन के मुताबिक यातायात सम्बंधी प्रदूषण में PM10 और NO2 की मात्रा बढ़ जाती है.
अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि प्रमाण बताते हैं कि वायु प्रदूषकों के उच्च स्तर वाले वातावरण में रहने से मृत्यु व बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने प्रदूषण के स्तर पर कड़ाई से कम करने की बात कही.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 17:39