बाल पकने से बचाएगी यह गोली - Zee News हिंदी

बाल पकने से बचाएगी यह गोली

लंदन. अगर आप सफेद बालों को छुपाने और उसे रंगने से परेशान हैं तो आपके लिए अब एक गोली काफी है. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक गोली बनाई है, जो बालों की सफेद होने से बचाएगी.

 

वैज्ञानिकों के कहना है कि लंबे शोध के बाद उन्होंने इस गोली को फल से तैयार किया है. आमतौर पर बाल तब पकने लगते हैं, जब वे ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं. इस स्ट्रेस के तहत बालों की कोशिकाएं नुकसानदेह तत्वों का आसानी से शिकार हो जाती हैं. दावा किया गया है कि गोली इस स्ट्रेस से सुरक्षा देगी.

 

बालों के लिए रंग और सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली एक वैश्विक कंपनी की टीम ने यह गोली बनाई है. इस कंपनी के हेयर बायॉलजी डिपार्टमेंट के हेड ब्रूनो बर्नाड ने कहा कि इसे खाने के सप्लिमेंट की तरह लेना होगा. इनका कहना ही कि यह गोली बाल पकने से पहले लें, क्योंकि उन्हें नहीं लगता है कि यह सफेद बालों को काला कर सकेगी. साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह गोली महंगी नहीं होगी. यानी कुछ दिनों के भीतर बाल रंगने और डाई करने से आजादी मिल सकती है.

(एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 18:23

comments powered by Disqus