बालों को गिरने से कैसे बचाएं? - Zee News हिंदी

बालों को गिरने से कैसे बचाएं?

चेहरा सुंदर और आकर्षक दिखने में बालों का अहम योगदान होता है. समय से पहले बाल झड़ने पर कम उम्र में भी बुढ़ापा नजर आने लगता है. अतः इस अमूल्य धन को बचाने की भरपूर कोशिश करें. इसे बचाने के लिए डॉक्टरों ने कई तरह के टिप्स दिए हैं.
नियमित पर बालों की साफ-सफाई करें. पसीना बालों की जड़ों में पहुंचने पर बालों को नुकसान पहुंचाता है. इससे बचने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार बालों की सफाई जरूर है.

बालों में अक्सर रूसी की समस्या देखी गई है जिससे बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं. इससे बचने के लिए सबसे पहले बालों में अच्छी तरह तेल लगाएं, फिर गर्म पानी में भीगे तौलिए से बालों को भाप दें. ऐसा करने से बालों की रूसी खत्म हो जाएगी.

इस्तेमाल की गई चाय की पत्ती को पानी में उबालें. इसके ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं. हफ्ते में कम से कम एक बार इस क्रिया को जरूर करें. इस क्रिया को करने से बाल मजबूत हो जाएंगे.

तीन चम्मच बेसन में डेढ़ गिलास पानी मिला कर इसे सिर के बालों में आधा घंटे तक लगाये रखें. इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो डालें. सूखने पर अच्छी तरह से बालों को झाड़ लें. ऐसा करने से सिर में लगे बेसन के कण अच्छी तरह से सिर के बालों से निकल जाते हैं और बाल चमकदार लगने लगते हैं.

बालों को न तो ज्यादा तेज गरम पानी से धोने चाहिए और न ही बालों को रगड़कर पोंछना चाहिए. बालों को सुखाने के लिए खुरदरा नहीं बल्कि नरम रोएंदार तौलिया इस्तेमाल में लाना चाहिए. सिर पर तौलिये को लपेट कर थपथपा कर सिर का पानी सुखाना चाहिए.
दिए गए टिप्स आपके को बालों न सिर्फ मजबूत बनाएगा बल्कि आकर्षक और चमकदार बनाएगा.

First Published: Sunday, September 18, 2011, 21:44

comments powered by Disqus