Last Updated: Friday, January 6, 2012, 04:20
लंदन : भारतीय मूल के वैज्ञानिक की अगुवाई में एक टीम ने मछली के तेल से ऐसा अवयव निकाला है जो ल्यूकेमिया की स्टेम कोशिकाओं को निशाना बना उनका खात्मा करता है।
इस खोज से रक्त कैंसर के इलाज का नया और प्रभावी रास्ता तैयार हो सकता है। चूहों पर किए गए अध्ययन से पेंसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पाया कि मछली और उसके तेल में पाए जाने वाले ओमेगा 3 फैटी एसिड से बना यौगिक उन जानवरों में इस रोग को पूरी तरह खत्म कर पाने में कामयाब रहा।
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस पदार्थ का नाम डेल्टा-12- प्रोटाग्लैंडिन जे3 (डी12-पीजीजे3) है। इसे ल्यूकेमिया की स्टेम कोशिकाओं का सफाया करते पाया गया। अध्ययन दल के अगुवा संदीप प्रभु ने बताया, ‘हमने अपनी खोज में दिखाया है कि ओमेगा 3 में चूहों में ल्यूकेमिया की वजह बनने वाली कोशिकाओं को चुन चुन कर खत्म करने की क्षमता होती है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 10:31