मछली खाइये, कैंसर भगाइए - Zee News हिंदी

मछली खाइये, कैंसर भगाइए

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मछली और बादाम जैसे आहार के सेवन से कैंसर से बचाव में मदद मिलती है। इन खाद्य पदार्थों में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है जो प्राथमिक कैंसर को रोक देता है। सिडनी यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के एक दल ने कहा कि वह स्तन कैंसर की कोशिकाओं का परीक्षण कर रहे हैं जिससे वह ओमेगा फैटी एसिड की भूमिका का अध्ययन कर सकें।

 

दल का नेतृत्व करने वाले डॉ. माइकल मुरे ने बताया कि स्तन कैंसर जानलेवा है और इसका इलाज भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ओमेगा एसिड ऐसे कैंसर के बचाव में सैनिक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि टूना और सालमन मछली में इस तत्व की मात्रा अधिक है इसलिए इसको आहार में शामिल किया जाना चाहिए। दल के सदस्य इसका अध्ययन कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 14:29

comments powered by Disqus