Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 21:14

लंदन : ब्रिटिश अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाले दो पौधों में मधुमेह रोधी गुण हैं और ये स्थूलता नियंत्रण में भी सहायक हो सकते हैं।
ग्रीनविच प्लांट विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम दालचीनी की दो प्रजातियों के पौधों पर प्रयोग कर रहे हैं। दोनों पौधों का अर्क दो रूपों टाइप-1 और टाइप-2 में मौजूद मधुमेह के उपचार में महत्वपूर्ण संघटक साबित हो सकते हैं।
पहला आम तौर पर बच्चों को प्रभावित करते हैं, जबकि दूसरे प्रकार का मधुमेह वयस्कों को होता है। इन्हें खुराक, व्यायाम और वजट घटाकर नियंत्रित किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 21:14