Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 12:52
वॉशिंगटन : कम लागत वाली मधुमेह की दवा कई प्राकृतिक और मानव निर्मित रसायनों से बचाव कर स्तन कैंसर के खतरे को कम कर सकती है। मिशिगन स्टेट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स टरोस्को और दक्षिण कोरिया के सिओल नेशनल विश्वविद्यालय की टीम ने अध्ययन के बाद इस बात के प्रमाण दिए हैं कि टाइप-2 मधुमेह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा मैटफोरमिन कैंसर के खतरे को कम कर सकती है।
मिशिगन कॉलेज ऑफ हयूमन मेडिसिन में बालचिकित्सा के प्रोफेसर टरोस्को ने बताया कि टाइप-2 मधुमेह के रोगियों को मधुमेह से जुड़े स्तन, लिवर और अग्नाशय सम्बंधी कैंसर होने की अधिक संभावना होती है।
विज्ञान पत्रिका पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस ने टरोस्को के हवाले से कहा है कि अध्ययन के दौरान पाया गया है कि मैटफोरमिन दवा इन सभी प्रकार के कैंसरों के खतरे को कम करती है, लेकिन यह किस तरह से काम करती है इसके प्रमाण नहीं मिले हैं।
अध्ययन के दौरान टोरस्को और उनके साथियों ने पाया कि मैटफोरमिन के उपयोग से मैमोसफियर्स की संख्या और आकार में गजब की कमी आई है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 18:22