मधुमेह से बचना है तो धीमे खाएं - Zee News हिंदी

मधुमेह से बचना है तो धीमे खाएं

लंदन: अगर आप मधुमेह से बचना चाहते हैं तो धीमे खाएं। इस बात का खुलासा एक नए अध्ययन में किया गया है। लिथुवानियन यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो लोग तेजी से खाना खाते हैं उनमें टाइप-2 मधुमेह विकसित होने का खतरा वैसे लोगों की तुलना में ढाई गुना अधिक होता है जो भोजन का स्वाद ले-लेकर खाते हैं।

 

यह पूर्व में किए गए शोध की तर्ज पर है जिसमें तेजी से खाना खाने और मोटापा के बीच संबंध पाया गया था। लेकिन पहली बार लोगों के खाने की गति की पहचान टाइप टू मधुमेह होने के लिए स्वतंत्र खतरे के कारक के तौर पर की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 08:28

comments powered by Disqus