महिलाएं धूम्रपान न करें तो ही अच्छा - Zee News हिंदी

महिलाएं धूम्रपान न करें तो ही अच्छा

वाशिंगटन : धूम्रपान से महिलाओं में पुरुषों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने की आशंका काफ़ी बढ़ जाती है. यह शोध अमरीका स्थित वैज्ञानिकों ने सिंगापुर, नॉर्वे और तुर्की जैसे कई देशों में किया है. लॉन्सेट पत्रिका में प्रकाशित लेख में हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन ये संकेत दिए गए हैं कि महिलाएं सिगरेट से निकलने वाले विषाक्त रसायनों को पुरुषों की तुलना में ज़्यादा आत्मसात करती हैं. यही वजह है कि सिगरेट पीने वाली महिलाओं में पुरुषों की तुलना में फेफड़े का कैंसर होने की संभावना भी अधिक होती है.

करीब 25 लाख लोगों पर शोध करने के बाद ये बात पहली बार सामने आई है कि महिलाओं पर धूम्रपान का असर पुरुषों की तुलना में ज़्यादा पड़ता है. शोध के अनुसार, धूम्रपान से महिलाओं को पुरुषों की तुलना में दिल की बीमारी होने की आशंका 25 फ़ीसदी ज़्यादा होती है. अब शायद तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रमों को महिलाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए ख़ासकर उन देशों में जहां युवा महिलाओं में धूम्रपान का चलन बढ़ रहा है.

पैसिव स्मोकिंग भी खतरनाक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने लगभग 200 देशों में किए अध्ययन में पाया कि दुनियाभर में हर साल होने वाली मौतों का एक फ़ीसदी हिस्सा ‘पैसिव स्मोकिंग’ यानी परोक्ष रूप से धूम्रपान करने वालों का है. पैसिव स्मोकिंग से हृदय रोग, सांस की बीमारियां और फेफड़ों के कैंसर का खतरा अधिक होता है. अध्ययन के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, परोक्ष धूम्रपान का सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर पड़ता है. घर में रहते हुए इस धुंए को झेलने से नवजात शिशुओं में निमोनिया, दमा और अचानक मौत का ख़तरा कई गुना बढ़ जाता है. अध्ययन के मुताबिक 40 फीसदी से ज़्यादा बच्चे और 30 फीसदी से ज़्यादा वयस्क लगातार ‘पैसिव स्मोकिंग’ के शिकार हो रहे हैं.

 

First Published: Friday, August 12, 2011, 12:54

comments powered by Disqus