महिलाओं के लिए ज्यादा नुकसानदेह है शराब

महिलाओं के लिए ज्यादा नुकसानदेह है शराब

महिलाओं के लिए ज्यादा नुकसानदेह है शराब  बर्लिन: मद्यपान करने वाले पुरुषों की तुलना में ऐसा करने वाली महिलाओं की मृत्युदर अधिक है। जर्मनी के शोधकर्ताओं ने यह पाया कि शराब पीने वाली महिलाओं की आम महिलाओं की अपेक्षा मृत्युदर 460 प्रतिशत अधिक जबकि शराब पीने वाले पुरुषों में आम पुरुषों के मुकाबले 190 प्रतिशत अधिक मृत्युदर होती है। यूनिवर्सिटी आफ ग्रीफ्सवाल्ड में इपिडीमियोलॉजी और सोशल मेडिसीन के प्राध्यापक अलरिच जॉन ने कहा, चिकित्सकीय आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है कि शराब का सेवन करने वाले लोगों में समान उम्र के आम लोगों की अपेक्षी मृत्युदर अधिक होती है।

जॉन और उनके सहकर्मियों ने 18 से 64 साल के 4,070 लोगों के नमूने जमा किए। जिनमें से 153 लोग शराब का सेवन करते थे और इनमें से 149 लोग (119 पुरुष, 30 महिलाएं) 14 साल से शराब का सेवन कर रहे थे।

जॉन का मानना है कि उनके आंकड़े अंतर्राष्ट्रीय हित के लिए है क्योंकि इसमें शोधकर्ताओं ने कम्पोजिट डायग्नोस्टिक इंटरव्य (सीआईडीआई) का इस्तेमाल किया है जो कि अंतर्राष्ट्रीय और व्यापक रुप से मान्य साधन है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 08:08

comments powered by Disqus