Last Updated: Monday, March 26, 2012, 02:47
लंदन: मां बनने की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एक शोध की माने तो रोजाना दो कप चाय पीने से महिलाओं के मां बनने की संभावना बढ़ जाती है।
बोस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि चाय नहीं पीने वाली महिलाओं के मुकाबले नियमित चाय पीने वाली महिलाओं में मां बनने की संभावना 27 फीसदी अधिक होती है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक इस अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि रोजाना दो बार शीतल पेय का सेवन करने वाली महिलाओं में मां बनने की संभावना 20 फीसदी कम हो जाती है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि 3,600 महिलाओं पर अध्ययन के आधार पर यह नतीजा निकाला गया है। ये महिलाएं अध्ययन के पहले से मां बनने की कोशिश में थीं।
अध्ययन से जुड़ीं प्रोफेसर एलिजाबेथ हैच ने कहा, ‘हमने पाया कि दिन में दो या तीन बार चाय पीने वाली महिलाओं के गर्भवती होने की संभावना 27 फीसदी बढ़ जाती है। संभवत: यह कैफीन के कारण होती है।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 08:17