मानसिक आघात बनाता है मजबूत - Zee News हिंदी

मानसिक आघात बनाता है मजबूत

लंदन : वैज्ञानिकों ने कहा है कि हल्का मानसिक आघात लोगों को ज्यादा मजबूत बनाता है। ‘करेंट डायरेक्शन्स इन फिजियोलॉजिकल साइंस’ पत्रिका के मुताबिक एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पाया कि अपने चहेतों को खो देना जैसी पीड़ा मानसिक दशा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं लेकिन हल्का आघात लोगों को ज्यादा मजबूत बनाता है।

 

एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग जीवन में कई कठिन दौर से गुजरे वे अधिक हताश रहे लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हताश नजर आए जिन्होंने कोई तकलीफ नहीं झेली। जिन्होंने कुछ तकलीफें सहीं वे जीवन में अच्छे रहे।

 

दूसरा अध्ययन बताता है कि पुराना पीठ का दर्द अधिक सक्रिय रहने को प्रेरित करता है बशर्ते ऐसी पीड़ा वाले लोगों को कुछ गंभीर परेशानियों का सामना करने पड़े। दूसरी ओर जिन्होंने काफी तकलीफ सही अथवा कुछ भी समस्या नहीं झेली वे अधिक निष्क्रिय पाए गए।

 

 

डेली मेल ने बताया कि कई विचार जो सामान्य नजर आते हैं वैज्ञानिक प्रमाण उनका समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि निश्चय ही मनोविज्ञान के कई शोधों में बताया गया है कि दुखद अनुभव आपके लिए खराब है। बच्चों या अभिभावकों की मौत, प्राकृतिक आपदा, शारीरिक हमले, यौन उत्पीड़न की घटनाएं या परिवार से जबरदस्ती अलग होना जैसी गंभीर घटनाएं मानसिक समस्याओं का कारण बन सकता है।

 

साथ ही वैज्ञानिकों के अनुसार जिन्हें अपने जीवन में कठिन दौर से गुजरना पड़ता है उन्हें भविष्य में इन तकलीफों से निपटने की ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि जिदंगी के खराब अनुभव लोगों को मजबूत बनाते हैं और इस तरह की परेशानियों का सामना बेहतर ढंग से करने के योग्य बना सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 24, 2011, 15:17

comments powered by Disqus