Last Updated: Wednesday, August 3, 2011, 07:10
लंदन : ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मस्तिष्क की एक जांच से अल्जाइमर्स के विकसित होने के पहले ही उसके संकेत मिल जाएंगे. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस जांच से एक घंटे के भीतर ही परिणाम सामने होंगे.
‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के एक दल ने दावा किया है कि पॉजीट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) जांच से लोगों के मस्तिष्क की गतिविधियों को देख कर इस बीमारी के बारे में पता चल जाएगा. पीईटी का इस्तेमाल आम तौर पर कैंसर के ट्यूमर की जांच के लिए किया जाता है.
दल के प्रमुख प्रो. कार्ल हेरहोल्ज ने बताया, ‘इस जांच में 10 से 20 मिनट का समय लगेगा और 30 मिनट में इसका आकलन किया जा सकेगा.’
First Published: Wednesday, August 3, 2011, 12:41