मुस्कुराते हुए आप दिख सकते हैं युवा - Zee News हिंदी

मुस्कुराते हुए आप दिख सकते हैं युवा




वॉशिंगटन : मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा अच्छा लगता है लेकिन आपने क्या कभी सोचा है कि आपकी यह मुस्कुराहट आपको युवा दिखाने में मददगार साबित हो सकती है।

 

जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन डेवेलॉपमेंट के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अनुसंधान में पाया है कि लोग जब तस्वीरों में मुस्कुराता हुआ चेहरा देखते हैं तो उस व्यक्ति की उम्र कम बताते हैं जबकि सामान्य और गुस्से में चेहरे वाले तस्वीर को देख कर उनकी उम्र ज्यादा बताते हैं।

 

डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डब्ल्यू ई बी एम डी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक यह पहला अनुसंधान है जो चेहरे पर आने वाली भावनाओं का उम्र पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव को दिखाता है।

 

इस अनुसंधान में अनुसंधानकर्ताओं ने 154 प्रतिभागियों को 171 लोगों की 2,052 तस्वीरें दिखाई। सभी प्रतिभागियों ने तस्वीरों को देखकर उनकी उम्र का अनुमान लगाया। इन तस्वीरों में सभी तरह की भावनाएं जैसे गुस्सा, डर, नाराजगी, खुशी, उदासी आदि को दिखाया गया था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 18:15

comments powered by Disqus