मोटे लोगों को अल्जाइमर का जोखिम ज्यादा - Zee News हिंदी

मोटे लोगों को अल्जाइमर का जोखिम ज्यादा



लंदन :  क्या आप प्रौढ़ावस्था में थोड़ा मोटे हैं? अगर ऐसा है तो आपको बाद में अल्जाइमर रोग होने का जोखिम ज्यादा है। कंसास विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में कहा गया है कि इसके विपरीत जो लोग वृद्धावस्था में अधिक वजन वाले होते हैं, उन्हें स्मृतिलोप की आम किस्म से कुछ हद तक छुटकारा मिला रहता है।

 

अनुसंधानियों का कहना है कि जो लोग प्रौढ़ावस्था में अधिक वजन वाले या मोटे होते हैं, उन्हें विभिन्न चिकित्सीय कारणों के चलते जीवन के बाद के दौर में अल्जाइमर होने की आशंका ज्यादा होती है।

 

हालांकि न्यूरोलाजी पत्रिका में छपे इस अध्ययन के अनुसार, विशेषज्ञों का कहना है कि यह नतीजे पर्याप्त नहीं हैं और सही कारण का पता लगाने के लिए और अनुसंधान किये जाने की जरूरत है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 20:03

comments powered by Disqus