युवाओं को नपुंसक बना सकता है जंक फूड - Zee News हिंदी

युवाओं को नपुंसक बना सकता है जंक फूड

 

लंदन : अगर बर्गर और फ्रेंच फ्राई जैसे ‘जंक फूड’ का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है तो आपको अपनी इस कमजोरी पर लगाम लगाने की जरूरत है। एक नए अनुसंधान के अनुसार इस तरह का खाना खाने वाले युवकों में नपुंसक होने की संभावना बढ़ जाती है।

 

अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी और स्पेन के मर्सिया यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि जिस खाने में ‘ट्रांस फैट’ की मात्रा अधिक होती है, वो युवकों के वीर्य को नुकसान पहुंचा सकता है। ‘ट्रांस फैट’ वह पदार्थ है जो डिब्बाबंद खाने में पाया जाता है।

 

इस अनुसंधान में लगे ओड्रे गैसकिंस ने बताया कि हमारा अनुसंधान मुख्य तौर पर यह साबित करता है कि स्वस्थ्य खाना वीर्य की गुणवत्ता के लिए लाभदायक है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 18:28

comments powered by Disqus