Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 23:23

पेरिस: रात की पाली में काम करने वाली महिलाओं में दिन की पाली में काम करने वाली महिलाओं की अपेक्षा स्तन कैंसर का जोखिम अधिक रहता है। यह बात एक अध्ययन में सामने आई। प्रमुख शोधार्थी और इंसर्म विश्वविद्यालय के पास्कल गिनेल ने कहा, `हमारे अध्ययन पहले के अध्ययन के निष्कर्षो को पुष्ट करते हैं और लोक स्वास्थ्य प्रबंधन में रात की पाली में काम करने से सम्बंधित समस्या पर गौर करने की सिफारिश करते हैं। खासकर इसलिए क्योंकि इन दिनों रात की पाली में काम करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।`
विश्वविद्यालय के बयान के मुताबिक स्तन कैंसर महिलाओं की मौत का सबसे बड़ा कारण है। विकसित देशों में हर एक लाख में से 100 महिलाएं इससे प्रभावित हैं। हर वर्ष 13 लाख से अधिक नए मामले सामने आते हैं। इनमें से लगभग 53 हजार मामले सिर्फ फ्रांस के ही होते हैं। शोधार्थियों ने अपने अध्ययन में पाया कि चार साल से रात की पाली में काम कर रही महिलाओं में यह जोखिम कुछ ज्यादा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 23:23