रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है नीम

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है नीम

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है नीम नई दिल्ली: कई औषधीय गुणों के लिए सदियों से प्रचलित नीम वर्तमान युग की बड़ी जानलेवा बीमारी कैंसर के निदान में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इस तथ्य का खुलासा सेहत विज्ञानियों किया है। शोध में नीम की पत्तियों में एक विशेष कम्पाउंड पाया, जो कैंसर सेल्स के साथ शरीर प्रतिरोधक क्षमता की लड़ाई को सपोर्ट देने में खासा सक्षम है। वैसे भी कई मायनों में नीम का सेवन शरीर के लिए लाभाकरी है।

एक जर्नल में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने उन्नत चरण के सर्वाइकल कैंसर से पीडित 17 मरीजों की कैंसर सेल्स लेकर उस पर किए प्रयोग के नतीजे का खुलासा किया है। इस अध्ययन से उन्हें नीम की पत्ती द्वारा कैंसर के विकास को रोकने के तरीके का पता चल गया। पहले कुछ वैज्ञानिक अध्ययनों में कहा गया था कि नीम प्रजनन तंत्र पर बुरा असर डाल सकता है, लेकिन हमारे अध्ययन में इसे सिरे से नकार दिया गया।

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:35

comments powered by Disqus