Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 08:37

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आप रोज थोड़ा ज्यादा कॉफी पिएं तो यह आपको त्वचा के सामान्य कैंसर से बचा सकता है, लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है लोग इस अध्ययन को पढ़ कर बहुत ज्यादा कॉफी पीना ना शुरू कर दें।
बोस्टन स्थित ‘हार्वर्ड मेडिकल स्कूल’ के ‘ब्रीघम एण्ड वुमन्स हॉस्पिटल’ के अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि ज्यादा कॉफी पीने वालों में त्वचा का सामान्य कैंसर होने का खतरा बहुत कम होता है। मुख्य अध्ययनकर्ता जिआली हान ने कहा कि हमारे आंकड़े बताते हैं कि अगर आप कैफीन युक्त कॉफी पीते हैं तो आपमें त्वचा का कैसर होने की संभावना बहुत कम होती है।
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इन आंकड़ों के आधार पर आपसे कॉफी की मात्रा बढ़ाने को नहीं कह सकता हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 08:37