Last Updated: Friday, June 29, 2012, 16:32

लंदन: एक अध्ययन के मुताबिक रोज दो कप कॉफी पीना हृदय की सेहत के लिए अच्छा है। समाचार पत्र `डेली मेल` की बुधवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी शोधार्थियों द्वारा हाल में किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि रोजाना कम मात्रा में कॉफी पीने से दिल के दौरे के जोखिम को कम किया जा सकता है, हालांकि शोध निष्कर्ष के मुताबिक अधिक कॉफी पीने से यह लाभ मिलने की सम्भावना कम है।
कुल 1,50,000 पुरुषों और महिलाओं पर किए गए पिछले पांच अध्ययनों के निष्कर्षो के आधार पर किए गए इस अध्ययन के मुताबिक रोज एक से दो मग कॉफी पीने वालों में कॉफी नहीं पीने वालों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना 11 फीसदी कम रहती है।
रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी स्वस्थ्य हृदय वालों और दिल का दौरा झेल चुके लोगों को समान लाभ पहुंचाता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 16:32