लिवर सेल्स बनाएगा ‘हाइड्रोजन सल्फाइड’ - Zee News हिंदी

लिवर सेल्स बनाएगा ‘हाइड्रोजन सल्फाइड’

लंदन : बदबूदार सांस की वजह बनने वाली ‘हाइड्रोजन सल्फाइड’ नाम के रसायन का इस्तेमाल दांत की स्टेम कोशिकाओं को मानव लिवर कोशिकाओं में बदलने में किया जा सकता है।

 

वैज्ञानिकों ने एक शोध के जरिए इस तथ्य का पता लगाया है । शोध के इस नतीजे के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जख्मी इंद्रियों को भी दुरुस्त करने में मददगार साबित हो सकता है।

 

जापान की ‘निप्पन डेंटल यूनिवर्सिटी’ के शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया कि ‘हाइड्रोजन सल्फाइड’ गैस का इस्तेमाल लिवर कोशिकाएं बनाने में की जा सकती हैं और यह मरीजों के लिए अहम इलाज साबित हो सकता है। गौरतलब है कि ‘हाइड्रोजन सल्फाइड’ सांसों में दुर्गंध पैदा करने के लिए कुख्यात है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 10:32

comments powered by Disqus