व्यायाम के बाद कॉफी पीने से कैंसर नहीं - Zee News हिंदी

व्यायाम के बाद कॉफी पीने से कैंसर नहीं



लंदन : व्यायाम के बाद एक कप कॉफी पीने को अब आप अपनी आदतों में शुमार कर लें क्योंकि एक नए शोध में दावा किया गया है कि कैफीन और व्यायाम एक साथ मिलकर आपको त्वचा के कैंसर से बचाने का काम करते हैं ।

 

न्यू जर्सी में ‘रूटगर्स आर्नेस्ट मारिओ स्कूल ऑफ फार्मेसी’ के शोधकर्ताओं ने पाया है कि दोनों (व्यायाम और कैफीन) के मेल से कैंसर के लिए संवेदनशील चूहे में ‘स्किन ट्यूमर की संख्या’ में 62 प्रतिशत की कमी आयी। जिन जानवरों का इलाज किया जा चुका था उनमें ट्यूमर की सख्ंया में 85 प्रतिशत तक की कमी आयी।

 

मुख्य शोधकर्ता डॉक्टर याओ-पिंग लु ने कहा, हमने पाया है कि दोनों (व्यायाम और कैफीन) का मेल चूहों में सूर्य की रोशनी से होने वाले कैंसर के निर्माण को कम कर सकता है। मुझे यकीन है कि हमें ऐसे ही परिणाम मनुष्यों के मामले में भी मिलेंगे जिससे भविष्य में कैंसर के इलाज में काफी लाभ होगा।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 19:59

comments powered by Disqus