Last Updated: Monday, July 16, 2012, 22:35

बीजिंग : सिगरेट पीते हुए महिलाओं के सामने आप ज्यादा आकषर्क तो लग सकते हैं लेकिन इसकी आदत आपको नपुंसक बना सकती है।
बीजिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तंबाकू, स्वास्थ्य सहयोग केन्द्र के निदेशक वांग चेन ने कहा कि धूम्रपान यौन संबंधी दिक्कतों का कारण बन सकता है लेकिन इस संबंध के बारे में अमेरिका या यूरोप की तुलना में चीन में ज्यादा चर्चा नहीं हुई है।
वांग ने तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला के दौरान कहा, हमें इस बारे में जोरशोर से बात करनी चाहिए और ठोस वैज्ञानिक आंकड़ों के साथ दावे का समर्थन करना चाहिए। पिछले साल 15 से 60 साल के 12743 चीनी पुरूषों पर किये गये सर्वेक्षण में पाया गया कि 17.1 प्रतिशत पुरूष नपुंसक थे। वांग ने कहा कि धूम्रपान से मोटापा और मधुमेह सहित कई बीमारियों का खतरा होता है।
वर्ष 2007 में एक अन्य अध्ययन में कहा गया कि धूम्रपान करने वालों के नपुंसक होने की आशंका धूम्रपान नहीं करने वालों की तुलना में 1. 41 गुना ज्यादा होती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 22:35