सौ बीमारियों की दवा अनार! - Zee News हिंदी

सौ बीमारियों की दवा अनार!



लंदन : एक अनार अब सौ बीमारियों के इलाज में कारगर साबित होने वाला है। पहले की कहावत से आगे अब वैज्ञानिकों की माने तो अदना सा माना जाने वाला यह अनार सौ बीमारियों का इलाज है।

 

एक नए अध्ययन के अनुसार वैज्ञानिकों ने अनार के बीज, छिलके और गुदे से प्यूनिकलाजिन्स नामक एक चमत्कारी रसायन निकालने में सफलता पाई है। यह यौन नपुंसकता से लेकर कैंसर और दिल की बीमारियों के अलावा उच्च रक्तचाप में तेजी से असर करता है। अभी तक लोग अनार खाते समय छिलके, बीज और भीतर की पीली झिल्ली को फेंक दिया करते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि प्यूनिकलाजिन्स मुख्य रूप से अनार के बीज के साथ ही उसके छिलके और भीतरी पीली झिल्ली में सांद्र रूप में होता है। मजे की बात यह है कि प्यूनिकलाजिन्स अभी तक सिर्फ अनार में ही पाया गया है।

 

संडे एक्सप्रेस के अनुसार अनार से चमत्कारी प्यूनिकलाजिन्स निकालने की इस घटना को 1829 में भिसा के पेड़ से एस्प्रिन की खोज के बाद प्राकृतिक उपचार एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले दो सदियों की सबसे बड़ी उपलब्धि करार दी जा रही है। प्रोबेल्तेबायो के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार लोग इस फल के बीज, छिलका और गुदा फेंकते आए हैं क्योंकि यह खाने योग्य नहीं हैं और हमारे पास विज्ञान नहीं था जो इनके फायदों को हम तक पहुंचा पाता। वैज्ञानिक इस पर परीक्षण के नतीजों का अध्ययन कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 13:45

comments powered by Disqus