स्तनपान से दमा के बचाव में मदद - Zee News हिंदी

स्तनपान से दमा के बचाव में मदद

वाशिंगटन : एक अध्ययन में दावा किया गया है कि स्तनपान छह साल तक की उम्र के बच्चों को दमा से बचाने में मददगार होता है।

 

ओटैगो विश्वविद्यालय के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा है कि नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने से छह साल की उम्र होने तक उनका दमा से बचाव हो सकता है। अध्ययन के नतीजे ‘द जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक्स’ में प्रकाशित हुए हैं।

 

अनुसंधानकर्ताओं ने न्यूजीलैंड में छह साल तक की उम्र के 1,105 नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य का अध्ययन एवं विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि स्तनपान बच्चों को दमा के विकास से बचाने में मददगार होता है।
निष्कर्ष में यह भी कहा गया है कि स्तनपान का यह रक्षात्मक प्रभाव उन नवजातों और बच्चों में अधिक होता है जिन्हें एलर्जी की शिकायत होती है और दमा होने की आशंका अधिक होती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 14:11

comments powered by Disqus