Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 08:41

वाशिंगटन: बार और कारों जैसे स्थानों में पाये जाने वाले धूम्रपान के सघन धुएं के माहौल में कुछ देर ही सांस लेने से सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
यूनीवर्सिटी आफ एथेंस, यूनान में हेलेनिक कैंसर सोसाइटी और हार्वर्ड स्कूल आफ पब्लिक हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं अपने अध्ययन ने पाया कि अत्यंत सघन धूम्रपान के धुएं वाले स्थान में 20 मिनट रहने के बाद अध्ययन में शामिल किये गए लोगों ने तत्काल शारीरिक परिवर्तन अनुभव किये। इसमें सांस लेने में परेशानी महसूस करना शामिल था।
यूनीवर्सिटी आफ एथेंस के पानाजियोटिस बेहराकिस ने कहा, ‘बार या कारें ऐसे स्थान होते हैं जहां धूम्रपान के चलते सूक्ष्म कणों की उच्च सघनता होती है। धूम्रपान नहीं करने वाले व्यक्ति काफी मात्रा में कणों को सीधे तौर पर अपने फेफड़ों में सांस के द्वारा खींचने के लिए बाध्य होते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘धूम्रपान के बाद छोड़ गए धुएं के अल्पकालिक प्रभाव के आकलन से हमें यह पता चला है कि सामान्य व्यक्तियों के सांस की नली के लिए थोड़े समय के लिए ऐसे वातावरण में रहना भी नुकसानदायक होता है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 08:41