हड्डियों को कमजोर बनाता है धूम्रपान

हड्डियों को कमजोर बनाता है धूम्रपान

हड्डियों को कमजोर बनाता है धूम्रपान वाशिंगटन : अमेरिकन केमिकल सोसाइटी ने दावा किया है कि सिगरेट पीने वालों की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं।
सोसाइटी ने अपने अध्ययन में पाया कि सिगरेट पीने से शरीर में दो प्रोटिनों का निर्माण ज्यादा होने लगता है जिससे अस्थि उतकों को हटाने वाली अस्थि कोशिकाओं ‘ओस्टेओक्लास्टस’ के निर्माण में वृद्धि हो जाती है।

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि सिगरेट में मौजूद जहरीला तत्व हड्डियों को कमजोर नहीं बनाता बल्कि उससे शरीर में बनने वाले दो प्रोटीन इसके लिए जिम्मेदार होते हैं जो अस्थि को कमजोर करने वाली कोशिका ‘ओस्टेओक्लास्टस’ के निर्माण की गति को काफी तेज कर देते हैं।

इस अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने धूम्रपान करने वालों और नहीं करने वालों की अस्थि मज्जा कोशिकाओं के अनुवांशिक गुणों का विश्लेषण किया। इस अध्ययन के परिणाम ‘एसीएस जर्नल ऑफ प्रोटेओम रिसर्च’ में प्रकाशित हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 13:40

comments powered by Disqus