ेहृदय के क्षतिग्रस्त भागों का इलाज अब संभव

हृदय के क्षतिग्रस्त भागों का इलाज अब संभव

हृदय के क्षतिग्रस्त भागों का इलाज अब संभव टोरंटो : स्टेम सेल का प्रयोग कर हृदय के क्षतिग्रस्त भागों को स्वस्थ करने में मिली सफलता ने हृदय रोग के इलाज में नई सम्भावनाओं को जन्म दिया है। यह तथ्य कनाडा के शोध में सामने आया।

शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने मरीज के स्टेम सेल से ही हृदय के क्षतिग्रस्त भागों को भरने में सफलता प्राप्त की है। इस विधा में मरीज के उम्र एवं सेल के शरीर को नकारने का कोई खतरा नहीं होता है।

वैज्ञानिक पत्रिका अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के अनुसार टोरंटो विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मिलिसा रेडिसिक ने कहा कि दान में दी गई अस्थि मज्जा से लिए गए स्टेम सेल के प्रत्यारोपण के समय उसे शरीर को नकारने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि इससे बचने का यह तरीका है कि सेल को मरीज के ही शरीर से निकाला जाए। रेडिसिक ने कहा कि यह बहुत शानदार शोध था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 08:44

comments powered by Disqus