Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 14:17
नई दिल्ली : मेडट्रोनिक फाउंडेशन भारत में गरीब वर्ग के लोगों को हृदय रोगों और मधुमेह के इलाज के लिये 60 लाख डॉलर की राशि देगा। फाउंडेशन की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेडट्रोनिक के एक सम्मेलन में पांच साल के लिये 60 लाख डॉलर अनुदान की घोषणा की गयी। इसका उपयोग ऐसे कार्यक्रमों के लिये किया जाएगा जिनसे मधुमेह और हृदय रोगों से बचाव तथा उनके रोकथाम में मदद मिलेगी।
मेडट्रोनिक फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक और मेडट्रानिक कम्युनिटी मामलों के उपाध्यक्ष डाक्टर जैकब गेल ने कहा कि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र संघ की गैर-संक्रामक रोगों पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर फाउंडेशन ने सहायता अभियान चलाने का निर्णय किया गया था।
उन्होंने कहा कि भारत में हृदय रोग मौत का सबसे बड़ा कारण है जो हर साल करीब 30 लाख लोगों की जान लेता है। भारत में मधुमेह के मरीजों की संख्या 6 करोड़ है जो दुनिया के किसी भी देश से अधिक है। गेल ने कहा कि इसको देखते हुए मेडट्रोनिक फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों, गैर-सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की बैठक बुलायी थी। इसी बैठक में मधुमेह और हृदय रोग मरीजों की देखभाल के लिये 60 लाख डालर अनुदान देने का निर्णय किया गया। अमेरिका स्थित यह संगठन विश्व में चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्रिय है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 14:17