`केटी होम्स की डेटिंग की खबरें गलत`--Katie Holmes denies dating producer Rick Schwartz

`केटी होम्स की डेटिंग की खबरें गलत`

`केटी होम्स की डेटिंग की खबरें गलत`लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री केटी होम्स के प्रतिनिधि ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें बताया गया था कि केटी और फिल्म निर्माता रिक श्वार्टज डेटिंग कर रहे हैं। होम्स के प्रतिनिधि का कहना है कि दोनों फिल्म के बारे में ही चर्चा करने के लिये एक दूसरे से मिले थे।

एस शोबिज के अनुसार ऐसी खबरें थीं कि टॉम क्रूज की पत्नी रह चुकी होम्स और निर्माता श्वार्टज पिछले सप्ताह डेट पर गये थे। छह साल तक एक दूसरे के साथ रह चुके होम्स और क्रूज का पिछले साल तलाक हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 10:45

comments powered by Disqus