Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 20:30

लंदन : मशहूर गायिका लेडी गागा कैंसर से जूझ रही सहायक सोंजा को वित्तीय मदद मुहैया कराएंगी। एक वेवसाइट के अनुसार गागा ने कहा कि वह अपनी एक दूसरी पूर्व सहायक जेनिफर ओनेल को कुछ भी नहीं देंगी क्योंकि वह कैंसर से जूझ रही सहायक एवं मित्र को मदद करने जा रही हैं।
जेनिफर काम के बदले भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाकर गागा पर मुकदमा करने जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जेनिफर ओनेल एक डालर की हकदार भी नहीं है। मैं पूरा पैसा अपने उन कर्मचारियों को देना चाहती हूं जो मेरे लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 20:30