Last Updated: Monday, August 15, 2011, 04:44
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपनी नई फिल्म ‘वन शॉट’ के लिए अभिनेत्री तलाश रहे हैं. 49 वर्षीय क्रूज मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए हेली एटवेल, एलेक्सा दवालोस और रोसामंड पाइक के नाम पर विचार कर रहे हैं.
एटवेल ने ‘कैप्टन अमेरिका’ फिल्म में काम किया है. दवालोस ‘क्लैश ऑफ द टाइटन’ और ‘डिफाअन्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं पाइक ‘मेड इन डागेनहम’ और ‘बार्नीज वर्जन’ जैसी फिल्मों में आ चुकी हैं. क्रूज की यह फिल्म लेखक ली चाइल्ड के इसी नाम के उपन्यास ‘वन शॉट’ पर आधारित है. इसकी पटकथा क्रिस्टोफर मैकक्यूरी ने लिखी है. मैकक्यूरी ने इससे पहले क्रूज की फिल्म ‘वलकायरी’ की पटकथा भी लिखी थी.
First Published: Monday, August 15, 2011, 10:14