फिल्मों पर प्रतिबंध की मांग को चुनौती दिया जाना चाहिए: कमल हासन -‘Vishwaroopam’: Demand for ban on films should be challenged, says Kamal Haasan

फिल्मों पर प्रतिबंध की मांग को चुनौती दिया जाना चाहिए: कमल हासन

फिल्मों पर प्रतिबंध की मांग को चुनौती दिया जाना चाहिए: कमल हासन बेंगलूर : अभिनेता और निर्देशक कमल हासन ने आज कहा कि फिल्मों पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग करना एक प्रचलन बन गया है जिसे चुनौती दिया जाना चाहिये और उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग इसे करेंगे।

हासन ने कहा कि फिल्में जैसे ‘कदाल’ और ‘आदि भगवान’ उनके राज्य तमिलनाडु में ‘समस्याओं’ का सामना कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि हासन का मुस्लिम गुटों से समझौता हो गया है और उनकी फिल्म ‘विश्वरूपम’ इस सप्ताह अंतत: तमिलनाडु में प्रदर्शित हो गई। ये गुट फिल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे थे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह प्रचलन बनता जा रहा है। इसे चुनौती दिया जाना चाहिये। यदि सरकार नहीं करती है तो लोग इसे करेंगे।’’ हासन ने कहा कि ‘विश्वरूपम’ इस सप्ताह फ्रांस और ब्रिटेन में प्रदर्शित होने जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 21:50

comments powered by Disqus