Last Updated: Thursday, August 18, 2011, 09:57
लंदन : पॉप मलिका मैडोना ने अपनी अगली यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इस यात्रा के दौरान स्टेज पर अपनी सह नृत्यांगना की तलाश के लिए मैडोना ने एक प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता के तहत मैडोना ने विश्व के अपने सभी प्रशंसकों से कहा है कि वे अपने अपने नाइटलाइफ अनुभवों को फेसबुक पर डालें.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 53 वर्षीय मैडोना ने प्रशंसकों से कहा है कि जो भी इसमें शामिल होना चाहता है वह अपना 60 सेकेंड का एक वीडियो फेसबुक पर डाल दे. विभिन्न देशों के 50 दल एक साथ 12 नवंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां पर प्रतिभागियों के चयन के लिए मैडोना जज की भूमिका में होंगी।
First Published: Thursday, August 18, 2011, 15:31