Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 11:59
मलेशिया की एक महिला निशानेबाज आठ महीने की गर्भवती है लेकिन इसके बावजूद वह आज यहां लंदन ओलंपिक खेलों में दस मीटर एयर रायफल की स्पर्धा में अपना भाग्य आजमाएंगी। नूर सुरयानी मोहम्मद तायबी सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी।