Last Updated: Monday, July 9, 2012, 14:12
भारत की मध्यम दूरी की धाविका सिनिमोल पाउलोज लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के अपने अंतिम प्रयास में भी विफल रही। वह फिनलैंड के लापिलाहती में सावो खेलों के दौरान महिला 1500 मीटर स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही।