Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 00:41
लंदन ओलम्पिक में शनिवार को महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत की सायना नेहवाल को विजेता घोषित किया गया। चीन की जिन वांग के चोटिल हो जाने का कारण ज्यूरी ने सायना को विजेता घोषित किया।