Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 16:42
अभी तक ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत अब तक सिर्फ 15 पदक ही अपनी झोली में कर पाया है। इनमें से 11 पदक तो उसे हॉकी में मिले हैं। एक अरब से ज़्यादा आबादी वाले देश की ओलंपिक में उपलब्धि कोई बहुत अच्छी नहीं है। ओलंपिक खेलों में भारत की कहानी शुरू होती है 1900 के पेरिस ओलंपिक से जहाँ कोलकाता के रहने वाले एक `एंग्लो इंडियन` ने 200 मीटर और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता था।