महेश्वरी बाहर - Latest News on महेश्वरी बाहर | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

तिहरी कूद स्पर्धा में महेश्वरी बाहर

Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 17:59

भारत के तिहरी कूद के खिलाड़ी रंजीत महेश्वरी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को आयोजित तिहरी कूद स्पर्धा के क्वालीफाइंग में एशियाई ग्रांपी में स्वर्ण पदक जीत चुके महेश्वरी तीन प्रयासों में बुरी तरह नाकाम रहे और एक भी सही कूद नहीं लगा सके। उनके तीनों प्रयास फाउल रहे।